Website Media & News Channel

गोरेगांव पश्चिम के सिद्धार्थ नगर में भटकते कुत्तों का आतंक बढ़ा, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में

0

परमेश्वर सिंह | मुंबई: गोरेगांव पश्चिम स्थित सिद्धार्थ नगर में भटकते कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अचानक राहगीरों पर हमला करने वाली इन घटनाओं ने स्थानीय नागरिकों को भयभीत कर दिया है। खास तौर पर आदर्श विद्यालय के आसपास का इलाका सबसे अधिक प्रभावित है, जहाँ बच्चे और अभिभावक रोजाना दहशत में रस्ते से गुजरते हैं। अचानक हमलों से लोग घायल, CCTV फुटेज ने बढ़ाई चिंता, हाल ही में सामने आए एक CCTV वीडियो में देखा गया कि एक सुरक्षा गार्ड पर भटके कुत्ते ने जोरदार छलांग लगाकर उसके कंधे पर काटने का प्रयास किया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद नागरिकों ने इसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताया। स्थानीय लोगों के अनुसार, “पिछले कुछ सप्ताह में कई राहगीर खासकर बुजुर्ग और स्कूली बच्चे” इन कुत्तों के हमलों में घायल हुए हैं। घटनाओं की बढ़ती संख्या ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। “कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है” नागरिकों ने बताया कि अवारे कुत्तों के झुंड अचानक आक्रामक हो जाते हैं, सुबह और रात के समय गलियों में निकलना मुश्किल हो चुका है, स्कूल टाइम में बच्चे सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं। अभिभावकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग बृहन्मुंबई महानगरपालिका से की है, प्रभावित क्षेत्र में तुरंत डॉग स्क्वॉड भेजा जाए, भटकते कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए समन्वित अभियान चलाया जाए, स्कूलों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए और लंबे समय के लिए स्थायी समाधान लागू किये जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं दिखा है, और यही कारण है कि असुरक्षा लगातार बढ़ती जा रही है। इलाके में बढ़ती दहशत को देख लोग बेले स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई निवासी सुबह-सवेरे जॉगिंग या टहलने बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि रात के समय कुत्तों का झुंड दुकानें बंद करके लौटने वाले कर्मचारियों का पीछा करता है। अब क्षेत्र के नागरिकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस समस्या पर कब और कितना ठोस कदम उठाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.