Website Media & News Channel

कलश यात्रा संग सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश,मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र के जमुआ पुलिस चौकी के समीप गांधी मैदान पर सप्तदिवसी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सोमवार को सुबह भव्य शुभारंभ हुआ । सुुुबह आठ बजे 251 महिलाओं द्वारा कथा स्थल से कलस उठाकर दुर्गा मंदिर जमुआ से नारायणपुर गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा प्रभात फेरी निकालकर कि गई। इस यात्रा में महिलाओं के साथ साथ बच्चे व ग्रामीणो ने भी हिस्सा लिया l जानकारी के अनुसार जमुआ तालाब पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय लोक कल्याणार्थ एवं समस्त जनता जनार्दन की सुख समृद्धि एवं आरोग्य की प्राप्ति हेतु अमृत मई एवं फल प्रदायिनी श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सोमवार 15 मार्च से प्रारंभ किया गया जो रविवार 21 मार्च तक भव्य कथा चलेगा जिसकी पूर्णाहुति हवन एवं महाप्रसाद भंडारा 22 मार्च दिन सोमवार को किया जाना सुनिश्चित हुआ है।कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा। प्रथम दिन संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में परम पूज्य कथा व्यास केसरी नंदन महाराज श्रीमद् भागवत का उच्चारण एवं भक्ति का रसपान अपने मुखारविंद से महिलाओं के कलश यात्रा के पूर्ण होने के तत्पश्चात श्रोता गढ़ के समक्ष कथा का व्याख्यान किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्री गीता सेवा धाम जमुआ यस्वी प्लाइवुड एंड हार्डवेयर एवं समस्त क्षेत्रवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ संगीतमय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य आचार पंडित प्रेम शंकर तिवारी, मुख्य जजमान महेश प्रसाद केसरी, प्रमोद केसरी, लखनलाल ठठेरा, जयप्रकाश स्वर्णकार,अशोक गुप्ता,गोपाल,राजेंद्र केशरी,चंचल शुक्ल,बंटू जयसवाल,शरद इत्यादि लोग ग्रामीण जनता कथा में उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.