Website Media & News Channel

कथा की पूर्णाआहुति के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लिया स्वाद।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर, कछवा मझवां ब्लाक अंतर्गत जमुआ बाजार गांधी मैदान में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के दिन हजारों की संख्या में श्रोतागण व ग्रामीणों ने चखा महाप्रसाद का स्वाद सात दिन से लगातार चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन विशाल मिट्टी के हवन कुंड में अग्नि की ज्योत जलाकर समस्त देवी देवताओं को साक्षी मानकर कथा को पूर्णाहुति दी गई तत्पश्चात समस्त क्षेत्रवासियों के लिए विशाल महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया  सोमवार को पूर्णाहुति के पश्चात व्यास गद्दी पर विराजमान केसरी नंदन महाराज ने वैदिक मंत्रों का मंत्रोच्चारण कर समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण की मंगल कामना करते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया तत्पश्चात समस्त क्षेत्रवासियों ने उन्हें विदा किया l वही क्षेत्र निवासी लालचंद द्विवेदी ने महाप्रसाद का भोग लगाते हुए कहा कि यह केवल नारायण की कृपा से और आप लोगों के सहयोग से ही संभव है अन्यथा जब तक उनकी कृपा नहीं होगी तब तक संभव है ही नहीं हम सभी मनुष्य तुक्ष्य प्राणियों में से एक है भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है महाप्रसाद का कार्यक्रम देर रात तक चला भंडारे के लिए दानदाताओं की कमी नहीं खली समस्त कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से संभव हो पाया मुख्य आयोजकों में महेश केसरी, प्रमोद केसरी, अशोक गुप्ता ,आशीष गुप्ता, विशाल केसरी, राजेंद्र केसरी, अनिल मोदनवाल, बालमुकुंद,पथारू गुप्ता,शरद चंद्र गुप्ता, संदीप जायसवाल,जितेंद्र जयसवाल, रामचंद्र स्वर्णकार,राहुल केसरी इत्यादि लोगों के सहयोग से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का सुखद कल्याणकारी समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.