Website Media & News Channel

बी.एड प्रवेश परीक्षा के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पकड़ा सॉल्वर् |

0

Nmt News, पवन उपाध्याय/ उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर जनपद में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 में 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4800 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4411 अभ्यर्थी उपस्थित  तथा 389 अनुपस्थित रहे।  जिलाधिकारी ने जीडी बिनानी कॉलेज एवं सुंदर मुंदर् नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुंदर मुंदर् जायसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ,कटरा वाजीराव में  ज्ञान सिंह यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी कुंडा प्रतापगढ़ के स्थान पर सॉल्वर् के रुप में जीत नारायण पाल पुत्र झगडू पाल ,इटहरा भदोही को रंगे हाथों पकडा। मौके पर मौजूद चुनार उपजिलाधिकारी रोशनी यादव ने कोतवाली कटरा में  एफ आई आर दर्ज कराया। सॉल्वर जीत नारायण पाल ने स्वीकारा कि उसने ₹20,000 में सौदा किया था जिसमें ₹5,000 एडवांस में लिया था। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टीजीटी पीजीटी परीक्षा में कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक परीक्षार्थियों की स्पष्ट पहचान को सुनिश्चित करें ।किसी भी तरह से गड़बड़ी पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.