Website Media & News Channel

महिला शिक्षा मित्र ने प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटने के मामले में दो शिक्षक निलंबित।

0

विजय कुमार यादव/ उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के खुनियांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अगरडीह में कल चप्पलकांड हुआ था। महिला शिक्षा मित्र ने प्रधानाध्यापक को चप्पलों से दोड़ा कर पीटा था। चप्पलकांड मामले में ‎शिक्षा ‎विभाग ने कार्रवाई शुरू करते हुए दो ‎शिक्षकों को‎ ‎‎निलं‎बित कर ‎दिया है। महिला शिक्षा मित्र का भी अग्रिम आदेशों तक वेतन पर रोक लगा दी गईं है। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव को बीआरसी भनवापुर से संबद्ध किया गया। मनोज पर शिक्षामित्र से छेड़छाड़ करने एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना और शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। सहायक अध्यापक तेजपाल को महिला शिक्षा मित्र से हुए चप्पलकांड का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने और उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाने और प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने एवं सहायक अध्यापकों व उच्च अधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में ‎निलं‎बित कर ‎दिया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें बीआरसी लोटन पर अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा वायरल वीडियो में चप्पल से प्रभारी प्रधानाध्यापक को पीटती दिख रही महिला शिक्षा शिक्षा मित्र को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है और साथ ही अगले आदेश तक उसका वेतन रोक दिया गया है। आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बीईओ कुंवर विक्रम पांडे की जांच रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षा मित्र ने प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिक्षा मित्र की शिकायत का संज्ञान लेकर बीएसए ने जांच के आदेश दिये हैं। शिकायत के अनुसार आगरडीह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने शिक्षामित्र को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे परेशान करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे कार्यालय से भगा दिया। वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक को स्कूल परिसर में चप्पल से पिटते और भागते हुए देखा जा रहा है। और शिक्षा मित्र हाथ में सैंडल लिए उनके पीछे दौड़ रही है। प्रधानाध्यापक का चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.