Website Media & News Channel

पुलिस अधीक्षक ने किया कछवा थाने का अचौक निरीक्षण”पाई गई पुलिस की लापरवाही।

0

मुंशी और दीवान नहीं बता पाए गार्डो की फाइल कितने प्रकार के होते हैं” पुलिस अधीक्षक द्वारा लगीई गई फटकार।

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर कछवा थाने में बृहस्पतिवार की शाम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कार्यालय के अपराध रजिस्टर, मालखाना, कार्यालय व्यवस्था, बैरक, शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल की। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुंशी त्रिभुवन से गार्ड फाइल मांगे तो मुंशी को फाईल की जानकारी नहीं हो सका फिर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुंशी से गार्ड फाईल कितने प्रकार के होते है पुछा तो नहीं बता पाये तो  दीवान राम बहादुर से पुछा तो वे भी नहीं बता पाऐ जीसपर पुलिस अधीक्षक अजय ने मुंशी और दीवान को काफी फटकार लगाई और इसके अतिरिक्त थाने मे रखें पुरानी कबाड़ बाइक को नीलाम करने के लिए थाना अधक्ष संजय कुमार सिंह को आदेशित किया उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश उन्होंने दिया। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी सीता खैरवार से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। उधर कप्तान के आने की सूचना पर भैसा चौकी, खैरा चौकी, जमुआ पुलिस भी सक्रिय हो गई। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कछवा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एस एस आई विनय कुमार राय, थाने के दिवान त्रिभुवन के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.