नशे के धुत में शराबीओ ने पुजारी से विवाद के चलते भगवान वामन की प्रतिमा को किया खंडित” कार्रवाई की मांग।
Nmt News,पवन उपाध्याय/ अहरौरा में जलाशय स्थित पर्वत शिखर पर विद्यमान भगवान वामन जी की सवा फीट ऊंची प्रतिमा को पुजारी से विवाद के बाद शराब के नशे में धुत युवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे अति प्राचीन प्रतिमा का हाथ तथा पैर सहित अन्य कई हिस्सा खंडित हो गया हैँ। पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ना चाहा तो अंधेरे का लाभ उठाकर नशे की हालत में ही युवक भाग निकला। घटना सोमवार रात की है। पुलिस रात भर युवक की तलाश करती रही परंतु वह पकड़ में नहीं आ सका। मंगलवार की सुबह मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। नशेड़ी युवक के परिजन नई मूर्ति स्थापित कराने के लिए ग्रामीणों और पुलिस की पंचायत में मान मन्नोवल कर मामला हल करने में जुटे हैँ। परंतु आस्थावान श्रद्धालुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। बताते चलें कि सन 1950 में प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान किसानों ने क्षेत्र के सिंचाई समस्या निराकरण के लिए जलाशय के निर्माण की आवाज उठाई तो तत्कालीन सिंचाई मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी ने जलाशय निर्माण की नींव रखी उस दौरान भगवान वामन जी की प्रतिमा जलाशय क्षेत्र में ही मौजूद रही। श्रद्धालुओं तथा आस्थावानो की भावना को तरजीह देकर जागृत प्रतिमा को जलाशय से सटे पर्वत शिखर पर पूरी श्रद्धा के साथ स्थापित कर दिया गया तभी से इस पर्वत शिखर का नाम वामन जी पर्वत शिखर पड़ गया। लगभग 70 वर्षों से प्रतिवर्ष वामन द्वादशी के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर सिंगार किया जाता रहा है। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती रही है। हालांकि इस पर्वत शिखर पर स्थित वामन भगवान की मंदिर के आसपास प्रतिदिन शराबी तथा जूहेड़ो का जमावड़ा लगा रहता है। मंदिर के पुजारी मनीष साहनी द्वारा मना करने पर अक्सर विवाद पर उतारू हो जाते हैं। इसी मनबढ़ प्रवृत्ति के चलते सोमवार की रात पुजारी का गांव के ही मनबढ़ युवक जितेंद्र चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी खुतहवा पहाड़ी से विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत्त युवक ने आक्रोश में मंदिर में स्थापित अति प्राचीन भगवान वामन की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया यह नजारा देख पुजारी के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो घटनास्थल पर मौजूद कुछ अन्य युवकों ने भी पुजारी से हाथापाई की। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ना चाहा तो अंधेरे का लाभ उठाकर युवक मौके से भाग निकला रात भर पुलिस युवक का तलाश करती रही परंतु उसका पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने परिजनों को बुलाकर ग्रामीणों संग मामले की जानकारी ली। गांव की पंचायत के दौरान परिजन नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देते रहे परंतु श्रद्धालु तथा आस्थावान इसके लिए राजी नहीं हुए। विवाद पर लगातार बढ़ता जा रहा है पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।