Website Media & News Channel

ग्यारहवीं के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0

पवन उपाध्याय / UP मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन स्कूल के 11वीं का छात्र आदर्श यादव पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर यादव निवासी द्वारीकापुर थाना औराई जनपद भदोही ने अबूझ हाल में विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। वही जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार की सुबह घर से कछवां क्षेत्र में स्थित एक कम्प्यूटर कोचिंग क्लास में पढ़ने के लिए एक मित्र के साथ निकला हुआ था और इसी बीच आदर्श को रास्ते में भूख लग गया और साथी से बोला कुछ नाश्ता करने के लिए तो साथी ने बोला मै घर से खाना खाकर आया हूँ। आदर्श बोला कि तबसे चलो कोचिंग हम नाश्ता कर के आते हैं। वही साथी के कुछ दूर पहुंचते ही आदर्श भी साथ हो गया। दोनो साथ में ही कोचिंग पहुंचे। और करीब बीस मिनट बाद आदर्श की हालत बिगड़ने लगी। तो आदर्श अध्यापक से तबियत खराब होने की वजह से घर जाने को बोला। अध्यापक आदर्श के साथ में साथी को भी भेज दिया। वही कुछ दूर पहुंचने के बाद आदर्श रास्ते में ही अचानक उल्टी करने लगा। काली उल्टी देख आस पास के लोग घबरा गये। और उसी में से कुछ लोगों ने जहर का सेवन करना बताने लगे।  साथी ने तत्काल परिजनों को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले गये। जहां हालत और खराब हो गया था। इलाज के दौरान ही रविवार की देर रात्रि आदर्श ने दम तोड़ दिया। वही दादा की तहरीर पर कछवां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.