मंत्रालय से टकराएंगे नवी मुंबई के लाखो झुग्गीवासी
संतोष जाधव, NMT News / नवी मुंबई में 21 अप्रैल आईएएनएस मुंबई महानगरीय क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लाखों लोगों के आवास अधिकार की मांग को लेकर गृह अधिकार संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 27 अप्रैल को हजारों झुग्गी-झोपड़ी वासी मंत्रालय पर मार्च करेंगे। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हीरामन पागर, खजमिया पटेल और रवि भिलाने ने कहा कि नवी मुंबई के हजारों झुग्गीवासी इस मार्च में शामिल होंगे. हालांकि राज्य सरकार ने 2011 तक झुग्गी बस्तियों को आधिकारिक बनाने के आधिकारिक निर्णय की घोषणा की है, सरकार के पास कोई अद्यतन सर्वेक्षण नहीं है। स्लमवासियों के लिए घोषित कोई भी योजना लागू नहीं की जा रही है। हालाँकि, जब सभी नियम और कानून लागू होते हैं, तो वे उन्हें बेघर कर दिया जाता है और पुनर्वास ठीक से नहीं किया जाता है। झुग्गीवासियों के साक्ष्य स्वीकार नहीं किए जाते हैं। हाउस राइट्स स्ट्रगल कमेटी के मुख्य संयोजक हीरामन पागर, साथ ही खजामिया पटेल, सुमित वांजले, सीताराम शेलार, शुभम कोठारी, रत्ना माने, जमीला बेगम एकतुल्लाह, विनीता बालकुंदरी को दिया गया है। हाउस राइट्स स्ट्रगल कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की ओर से रवि भिलाने, संजय शिंदे, नामदेव पोपट गुलदागड, हैदर इमाम ने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे क्षेत्र के हजारों झुग्गीवासियों और मुंबई महानगर क्षेत्र के विभिन्न प्रगतिशील दलों और संगठनों से मार्च में शामिल होने की अपील की है।