Website Media & News Channel

शक्ति गाजियाबाद ने ज्ञानेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

0

पवन उपाध्यय / मिर्ज़ापुर : कछवा नगर में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान द्वारा आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल के दुसरे दिन कुल 50 जोडी पहलवानों ने  कुश्ती लडी। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण ने पहलवानों  का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्वल रावण ने कहा कि कछवा के सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान के पहलवान जिस दिन भारत के तरफ से खेल कर गोल्ड लाएंगे उस दिन का इंतजार इस पूरे क्षेत्र को नहीं पूरे भारतवर्ष को रहेगा। पहले मैच में 57 भार वर्ग में सुंदरम वाराणसी और महावीर सिंह चंदौली ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में प्रवेश किया । वही  61 किलो भार वर्ग में नवीन यादव डीएलडब्ल्यू और बृजेश चंदौली ने फाइनल में प्रवेश किया ।  65 किलो भार वर्ग में नीरज यादव गया सेट वाराणसी और गोलू गया सेट वाराणसी फाइनल में प्रवेश किए। 70 केजी भार वर्ग में सोनू सीआईएसफ और शिवदयाल वाराणसी फाइनल में प्रवेश किए। 74 किलो भार वर्ग में विशेष नयन यूपीपी और संदीप मलिक दिल्ली सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।  79 किलो भार वर्ग में प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस और संदीप हरियाणा पुलिस के पहलवान फाइनल में प्रवेश किया । 86 किलो भार वर्ग में अनुज यूपीपी फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन के पहले कुश्ती में 57 किलो भार वर्ग के सुंदरम और विकास के बीच खेला गया जिसमें सुंदरम वाराणसी में धोबी पछाड़ दाव मारकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी कुश्ती महावीर सिंह चंदौली और दिनेश यादव बीएचयू के बीच लड़ी गई जिसमें महावीर ने 1 मिनट 5 सेकंड में 14 पॉइंट हासिल कर  फाइनल में प्रवेश किया । 61 किलो भार वर्ग में पहली कुश्ती नवीन यादव बीएलडब्ल्यू और मनीष यादव कछवा के बीच लडा गया दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन नवीन यादव बीएलडब्लू ने पट दांव मारकर मनीष यादव कछवा को आसमान दिखा दिया और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी कुश्ती बृजेश चंद्र वाराणसी और अजय कुमार कछवा के बीच कुश्ती हुआ जिसमें वाराणसी के बृजेश ने काला जंग दाव मारकर जीत अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। 65 किलो भार वर्ग में नीरज यादव गया सेठ वाराणसी अंकुर दुबे कछवा के बीच लडा गया जिसमें नीरज यादव पॉइंट के आधार पर जीत कर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरी कुश्ती गोलू गया सेठ वाराणसी और जितेंद्र यादव बीएलडब्लू के बीच लड़ी गई जिसमें गोलू गया सेठ वाराणसी ने जितेंद्र यादव को भारद्वाज दाव मारकर चित कर दिया और सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 70 केजी भार वर्ग में सोनू सीआईएसफ और रोहन कछवा के बीच कुश्ती लड़ा गया जिसमें सोनू सीआईएसफ ने अंकों के आधार पर जीत दर्द कर लिया। दूसरी कुश्ती शिवदयाल वाराणसी और सौरव बीएचयू के बीच में लड़ा गया जिसमें शिवदयाल अंकों के आधार पर सेमी फाइनल कुश्ती जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
74 केजी भार वर्ग में संदीप मलिक दिल्ली और प्रांजल राय डीएलडब्ल के बीच कुश्ती लड़ी गई जिसमें संदीप मलिक दिल्ली ने प्रांजल राय को एकहरी पट दाव मारकर सेमी फाइनल जीत फाइनल में प्रवेश किया। 79 किलो भार वर्ग में संदीप हरियाणा पुलिस और अभिषेक वाराणसी के बीच कुश्ती लड़ी गई जिसमें संदीप अंकों के आधार पर सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी कुश्ती अनिल दिल्ली और रितिक हरियाणा के बीच कुश्ती लड़ा गया जिसमें अनिल दिल्ली ने एकहरी पट दांव मारकर रितिक हरियाणा को आसमान दिखा दिया और सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गया। 92 केजी भार वर्ग में शक्ति गाजियाबाद और मानवेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच कुश्ती लड़ा गया जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर की लड़ाई हुई । शक्ति गाजियाबाद में ने 6 अंक पाकर सेमीफाइनल जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान घनश्याम एसपीओ 52 जी बजा चंद्रशेखर सिंह चंद्रमा सिंह रवि शंकर मौर्य मनीष सिंह एडवोकेट उत्तर प्रदेश मानवाधिकार हनुमान दास जी जयसवाल पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत अखिलेश राय जी राम नारायण मौर्य भाजपा के कछुआ मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सी बी पटेल दिवाकर ब्लू गौतम अमिताभ पांडे कालीचरण शशि प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.