Website Media & News Channel

कुख्यात गैंगस्टर विक्रांत उर्फ़ विक्की देशमुख गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

परमेश्वर सिंह – एडिटर / नवी मुंबई: नवी मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विक्रांत उर्फ विक्की देशमुख और उसके साथियों को गिरफ्तार कर 7 मामले उजागर किया हैं. विक्की देशमुख अपने गैंग के जरिए नवी मुंबई समेत कई जगहों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. विक्की देशमुख और उसके साथियों के खिलाफ उसके गिरोह में हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन चोरी, डकैती, अपहरण, जबरन वसूली, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध किस्म के मामले दर्ज किए गए हैं। विक्की देशमुख पर सचिन घरत की हत्या, अशोक घरत के अपहरण और हत्या, टीवी केबल ऑपरेटर से रंगदारी, क्रशर प्लांट संचालक से रंगदारी, नाबालिग बच्ची से रेप और इसमें उसका साथ देने वाले सभी आरोपियों के ऊपर गंभीर मामला हैं. सभी अपराधीयों को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  कुख्यात गुंडे और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके, पुलिस ने विक्की देशमुख के गिरोह को खत्म करने में कामयाबी हासिल की है और जिस किसी को भी इस गिरोह द्वारा धमकी दी गई है, वो नवी मुंबई पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.