मानखुर्द पोलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किशोर खरात को 2 लाख रिश्वत मांगने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
परमेश्वर सिंह / मुंबई: मानखुर्द पोलिस स्टेशन के पोलिस इंस्पेक्टर किशोर भानुदास खरात ने अब्दुला शेख नाम के वक्ति को तड़ीपार न करने पर दो लाक रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, अब्दुला शेख ने एक महीना पहले पोलिस इंस्पेक्टर किशोर भानुदास खरात को दो लाक रुपे देने की बात हुई थी जिसमें से २५ हजार दिए एडवांस तौर पर दिए थे. खरात ने अब्दुला से तड़ीपार रोकने के बाद बाकी के पैसों की बात देने को की थी, आपको बतादे की अब्दुला शेख पर दो मुकदमा पहले से चल रहा है! और उसी मुकदमें पर अब्दुला शेख से तड़ीपार न करने पर पैसे की डिमांड इंस्पेक्टर किशोर खरात ने की थी। परेशान अब्दुल्लाह शेख ने वकील की मदद से एंटी कोरप्शन का दरवाज़ा खटखटाते हूए आवेदन के माध्यम से सारा मामला बताया जिसके बाद एंटी कोरप्शन ने जाल बिछाकर पोलिस इंस्पेक्टर किशोर भा खरात को गिरफ्तार कर लिया गया है!