शिवम पाठक/ सोनभद्र, विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के एमएस आदर्श डिग्री कालेज पोलवा के प्रांगण में निशुल्क स्मार्टफोन टैबलेट वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा, दिलीप पांडेय, राकेश केशरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी आए हुए अतिथि गणों का माल्यार्पण कर बैच लगाकर स्वागत किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी ने कहा कि आज पोलवा महाविद्यालय प्रांगण में हम सब उपस्थित हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन टेबलेट वितरण यहां के छात्र छात्राओं को वितरण किया जाना है क्योंकि चुनाव से पहले उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टफोन टेबलेट देने की घोषणा सरकार द्वारा किया गया था जिसे पूरा किया गया। और पूरे प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क टेबलेट स्मार्टफोन दिया जा रहा है इसी क्रम में एमएस आदर्श डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 118 निशुल्क टेबलेट वितरित हो रहा है वक्ताओं के क्रम में जिला मंत्री दिलीप पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान गरीब युवाओं को रोजगार जन कल्याणकारी योजनाएं छात्र-छात्राओं तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्मार्टफोन टेबलेट योजना लागू किया इस योजना का लाभ मिल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मिश्रा ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत यहां के छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन दिया जा रहा है इसका सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों ही हो सकता है। क्योंकि विज्ञान के द्वारा हमें लाभ भी होता है और हानि भी सरकार ने स्मार्टफोन को देना आप सभी की उन्नति का मकसद है। की उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करें हमेशा आगे बढ़े हम सभी के लिए सर्वोपरि देश और राष्ट्र का सम्मान स्वाभिमान है हम सब एक अच्छे नागरिक बनकर अपनी सहभागिता दे। मुख्य अतिथि राजन चौधरी ने कहा जो आज स्मार्टफोन आप सभी को दिया जा रहा है वह आप सभी के लिए वरदान भी साबित हो सकता है और अभिशाप भी इसका उपयोग कैसे करेंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता है ।संबोधन उपरांत सभी छात्र छात्राओं को बारी-बारी स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले, दिल से दिया योगी जी को धन्यवाद वही कार्यक्रम समापन के दौरान संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 35 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया गया ।इस मौके पर प्रबंधक एजे आरा चेयरमैन मकसूद आलम मैनेजिंग डायरेक्टर मंसूर आलम शिक्षक राधेश्याम शर्मा नवनीत मिश्रा शेषमणि चौबे अजय गुप्ता ग्राम प्रधान अरविंद जयसवाल अयोध्या प्रसाद गुप्ता शेषमणि चौबे देवेंद्र यादव सूर्य प्रकाश कनौजिया रमेश यादव सुजीत तिवारी इमाम अली रफीक उल्ला अजय बियार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
118 स्मार्टफोन संस्कृति ज्ञान उत्तरण 35 प्रमाण पत्र छात्र छात्राओं में हुआ वितरण।