Website Media & News Channel

गढ़ोली धाम में 1008 कन्याओं के सामूहिक विवाह का जायजा लेने पहुंचे जिला अधकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा

0

Nmt News Network / मिर्जापुर : कछवा क्षेत्र के गरौली धाम में 12 फरवरी को होने वाले 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह का जायजा लेने के लिए मिर्जापुर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर सामूहिक विवाह का जायजा लिया। विवाह स्थलों का निरीक्षण किया और जोड़ों को आने जाने के लिए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा को आदेशित किया। 8 से 12 फरवरी तक होने वाले महोत्सव में विविध उत्सवों का आयोजन होगा। ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक एवं भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि धाम के प्रथम स्थापना दिवस पर 8 से 10 फरवरी तक खेलकूद महोत्सव मनाया जायेगा। 11 फरवरी को महादेव का महारूद्राभिषेक किया जायेगा। 12 फरवरी को 1008 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। सुनील ओझा ने बताया कि किया विवाह के पूर्व होने वाली सभी रस्में जिसमें गीत-संगीत, मेंहदी एवं हल्दी की रस्म पूरे रीति रिवाज के साथ किया जायेगा। गौ, गंगा और गौरीशंकर के सानिध्य में बसा गडौली धाम ऐतिहासिक विवाहोत्सव का गवाह बनेगा। महोत्सव की तैयारी जारी है। धाम के स्थापना का एक वर्ष 12 फरवरी को पूर्ण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.