Website Media & News Channel

पड़ेरी के धीरेन्द्र और रोशन सिंह ने किया मोटर और पाइप की चोरी, चोरो के खिलाफ कछवा थाने में एफआईआर दर्ज

0

NMT News/ मिर्ज़ापुर, मझवॉ ब्लाक के पड़ेरी गांव में वर्तमान बीडीसी प्रत्याशी कृष्णावती देवी के लड़के रोशन सिंह और धीरेन्द्र सिंह ने पिछले महीने 28/07/23 को अपने सगे चाचा श्री प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह के खेत में लगे हैंडपंप में से बोर भ्रष्ट कर  समरसेबुल पाइप सहित केबल चोरी कर ले गए। बता दें कि पूर्व में जमीन को लेकर आपस में दोनों सगे पाटीदार का विवाद चल रहा था। जिसमें खेत जुताई को लेकर एक दूसरे से मारपीट हुआ था। और दोनों पक्षों को बराबर चोटे लगी थी जिसमें एक दूसरे के तहरीर पर थाना कछवा में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना का कहना है कि उपरोक्त विपक्षी चोर हमारे घर और जमीन को जबरी कब्जा कर निवास कर रहा हैं और घर खाली करने को कहते हैं तो हमको आए दिन गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं, फिरयादी प्रकाश सिंह का कहना है कि उपरोक्त चोर चपरासी रोशन सिंह और अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सगे पाटीदार है, जो 28/07/23 की रात करीब 10:30 के आस पास पड़ेरी के खसरा संख्या 122 की जमीन में लगे हैंडपंप को बोर भ्रष्ट करके समरसेबूल का मोटर और रिलायंस का पाइप सहित केबल चोरी कर ले गए, फरियादी श्री प्रकाश सिंह के पुत्र परमेश्वर सिंह की तहरीर पर कछवॉ थाने में आईपीसी की धारा 379 का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया हैँ, उपरोक्त दोनों चोरों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। मिर्जापुर के नए कप्तान अभिनंदन जी का सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षकों को आदेश है कि संगीन मामलों में तुरंत कार्रवाई करें, आए दिन मझवा ब्लॉक में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है, अभी हाल में ही कछवॉ में एक दारू का ठीका चलने वाले सेल्समैन को बुरी तरह घायल कर तीस हजार रूपये का लूट किया गया था जिसमें चार आरोपी पकड़े गए हैं। ऐसे में फिरयादी प्रकाश के खेत में से समरसेबूल चुराना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। कछवॉ थाने की पुलिस अभी दोनों चोरों को गिरफ्तार नहीं की है? देखना यह है कि कछवॉ थाने के द्वारा चोर रोशन और धीरेन्द्र को कब गिरफ्तार किया जाता हैँ। यह घटना अपने आप में चैलेंज का विषय बना हुआ हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.