Website Media & News Channel

भारत के नये कानून को लेकर थाना कछवा में बैठक आयोजित

0

अख्तर हाशमी/ मिर्ज़ापुर : कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना परिसर मे नये भारत के नये कानून को लेकर कछवा थाना परिसर में थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में बैठक आहूत किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नए कानून के विषय में जानकारी से संबंधित रहा मालूम हो कि देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर कछवा व क्षेत्र के आसपास के सम्मानित जनता को थाना प्रभारी ने लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में विस्तार रूप से बता कर जानकारी दिए, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव, गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, के विषय में एक-एक बिंदुओं की जानकारी थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन के द्वारा परिसर में आए सम्मानित लोगों को दिया ।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, कांग्रेस पूर्व जिला सचिव अखिलेश उर्फ मुन्ना मिश्रा, प्रधान उमाशंकर बिंद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंज बिहारी उपाध्याय, सभासद अवनीश तिवारी, सभासद अरशद जमाल,सुरेश भारती, व्यापार मंडल के अभिषेक उर्फ सल्लू, रामकुमार उमर के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.