Website Media & News Channel

जनकल्याण सामाजिक संस्था ने आयोजित किया शहीद दिवस समारोह

0

परमानन्द सिंह/ नवी मुंबई: जनकल्याण सामाजिक संस्था द्वारा वाशी में “शहीद दिवस समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। समारोह के दौरान बोलते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के अध्यक्ष व अपना दल के महाराष्ट्र प्रभारी महेंद्र वर्मा ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने भारत व विश्व की स्थिति पर बहुत ही गहराई से सोच- विचार किया था। यही कारण है कि आज उनके विचारों को पढ़ते समय लगता है कि वह समाज के लिए बेहद प्रासंगिक व प्रेरणादायक हैं। श्री वर्मा ने आगे कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि आज ९४ वर्ष के बाद भी युवा पीढ़ी उनके विचारों व प्रेरणा के धरोहर को संजोए हुए हैं और देश की प्रगति में अपना हर संभव प्रयास कर रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में देश के नौजवानों के कंधों पर बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है। क्रांति के दौर में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और भविष्य में भी उनका साथ बना रहेगा। इस अवसर पर सर्वधर्मीय विकास मंच के अध्यक्ष मेघनाथ भगत, जनकल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, महासचिव सुरेंद्र सरोज, पत्रकार परमेश्वर सिंह, दीक्षा बुक सेंटर के संचालक दिनेश चव्हाण, श्री बजरंग मित्र मंडल, प्रयागराज के शैलेंद्र तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष लालजी शर्मा, उमेश शर्मा, रामशरण सिंह, संतोष बाबर, पत्रकार अजेंद्र एग्री के अलावा कई देश प्रेमी उपस्थित थे। समारोह का सूत्र संचालन वरिष्ठ पत्रकार व नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान के अध्यक्ष विनोद प्रधान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.