Website Media & News Channel

केईएफसी (KEFC ) ठाणे एलिट प्रीमियम लीग २०२४-२५ की विजेता बनी

0

परमानन्द सिंह / नवी मुंबई: कल्याण की केईएफसी (कल्याण ईस्ट फुटबॉल क्लब) ठाणे एलिट प्रीमियर लीग २०२४-२५ में शानदार प्रदर्शन कर विजेता रही। हाल ही में वीफा के अंतर्गत ठाणे फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा वाशी के एनएमएसए स्पोर्ट्स क्लब के सभागृह में एक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम केईएफसी को ट्रॉफी व पदक देखकर सम्मानित किया गया। १५ वर्षों के बाद क्लब ने यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि उक्त केईएफसी ने कुल १० मैच खेले। टीम ने पहले मैच में ही गत विजेता एनएमएसए को हराकर १-० से हराकर लीग की दमदार शुरुआत की। सबसे विशेष यह रहा कि पूरे टूर्नामेंट में केईफसी अपराजित रही। टीम के 9 खिलाड़ियों ने पूरे लीग में २५गोल किए और अपराजित टीमें सिर्फ ४ ही गोल कर पाई। टीम की सफलता का कारण एकजुटता व बौद्धिक गहराई से प्रदर्शन करना था।पूरे लीग में हर्ष प्रधान व कीर्ति मोहन ने सर्वाधिक ७-७ गोल किए। समारोह में टीम के मुख्य प्रशिक्षक विपिन एलेक्जेंडर को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि उन लोगों की भी है जिन्होंने क्लब को आगे बढ़ाने में तन- मन व धन से साथ दिया। उन्होंने अकादमी के सभी स्पोर्ट्स स्टाफ, खिलाड़ियों व उनके परिवारजनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जिन्होंने क्लब के प्रति अपना विश्वास जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.