Website Media & News Channel

महिला सब-इंस्पेक्टर को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

0

NMT News / नई दिल्ली: पश्चिम विहार पूर्वी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है, जिसने शहर के एक डॉक्टर और उसके बेटे की शिकायत के आधार पर जाल बिछाया था. शिकायत के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर ने गृह मंत्रालय से जुड़े एक तबादले और भर्ती संबंधी मामले में कथित तौर पर कुल 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 20.50 लाख रुपये शिकायतकर्ता द्वारा कथित तौर पर भुगतान और रिकॉर्ड कर लिए गए थे. शेष राशि कथित तौर पर दबाव बनाकर मांगी जा रही थी. उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने लेन-देन के ठोस सबूत पेश किए, जिसके बाद सतर्कता दल ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट ने कथित तौर पर डॉक्टर और उसके बेटे को थाने के एक कमरे में ले गई, जहां उसने उनके साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दबाव में उसे रिश्वत की मांग पूरी करने के लिए मजबूर किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.