Website Media & News Channel

नवी मुंबई में अवैध गुटखा सप्लाई का बड़ा नेटवर्क, मंडियों और दुकानों में खुलेआम बिक्री

0

परमेश्वर सिंह/ नवी मुंबई: नवी मुंबई में प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला की अवैध सप्लाई का नेटवर्क फिर से सक्रिय हो गया है। हाल ही में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में कामोठे, वाशी और एपीएमसी मार्केट इलाके से लाखों रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया गया था, क्राइम ब्रांच के जांच में यह भी सामने आया है कि कई दुकानदार पानी, बिस्किट और ठंडे पेय पदार्थों की आड़ में गुटखा की बिक्री जोरो पर कर रहे हैं।
3.77 करोड़ का गुटखा पहले भी जब्त, कई हुए थे गिरफ्तार
नवी मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने जुलाई में एक बड़ी छापेमारी कर ₹3.77 करोड़ मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया था। यह माल कंटेनरों में छिपाकर शहर में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कई अन्य फरार संदिग्धों लोंगो की तलाश जारी है।
नवी मुंबई एपीएमसी मंडी में अवैध बिक्री
वाशी स्थित एपीएमसी मार्केट में गुटखा की बिक्री खुलेआम हो रही हैँ। मीडिया रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ दुकानदार पानी और बिस्किट की आड़ में प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा खुलेआम बेच रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी यह धंधा रुक नहीं रहा हैँ बल्कि रुक-रुक कर जारी है। कानूनी स्थिति, महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2012 से गुटखा और सुगंधित पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह प्रतिबंध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSA) 2006 की धारा 26(2)(iv) और 30(2)(a) के तहत लागू है। इसके बावजूद कई व्यापारी गुप्त रूप से इन उत्पादों को नवी मुंबई इलाके में सप्लाई कर रहे हैं, जिससे राज्य के स्वास्थ्य नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है।
जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने उठाई आवाज
भाजपा विधायक विक्रम पचपुते ने हाल ही में महाराष्ट्र FDA विभाग पर “लापरवाही और ढीले रवैये” का आरोप लगाते हुए कहा कि “राज्यभर में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा की बिक्री जारी रहना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।” वहीं नागरिकों ने भी मांग की है कि नवी मुंबई पुलिस और महानगरपालिका को संयुक्त कार्रवाई कर इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी, डॉक्टरों का कहना है कि गुटखा और पान मसाला में मौजूद रासायनिक तत्व जैसे निकोटिन और तंबाकू मिश्रित सुगंधित पदार्थ से मुख और गले का कैंसर तेजी से फैलता है। नवी मुंबई के सरकारी अस्पताल में हर महीने 50 से अधिक ओरल कैंसर के नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर गुटखा सेवन करने वाले हैं। निष्कर्ष, नवी मुंबई में गुटखा पर कानूनी प्रतिबंध के बावजूद यह धंधा न केवल जारी है बल्कि नए-नए तरीकों से फैल रहा है। अब जरूरत है कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और FDA मिलकर ठोस कार्रवाई करें, ताकि इस “जहर की बिक्री” को पूरी तरह रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.