Website Media & News Channel

ग्राम पड़ेरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, प्रधान सहित ग्रामीणों में आक्रोश

0

सीतू सिंह / पड़ेरी,मिर्जापुर: ग्राम पड़ेरी में सरकारी जमीन, नाला, नाली और चकरोड़ (ग्राम आवागमन मार्ग) पर राकेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस अतिक्रमण से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपितों ने सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर लिया है, जिससे नाला और नालियों का जल निकासी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। बरसात के दिनों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। चकरोड़ गांव का रास्ता हैँ पर कब्जा होने के कारण गांववासियों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें तहसील प्रशासन तथा ग्राम पंचायत को दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी जमीन,नाला, नाली और चकरोड़ को मुक्त कराया जाए ताकि गांव में व्यवस्था बहाल हो सके। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा यह मामला अब जिला प्रशासन मिर्जापुर और हाई कोर्ट इलाहाबाद के संज्ञान में लाया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि शीघ्र ही अधिकारियों द्वारा जांच कर कब्जा हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है:- “सरकारी जमीन जनता की होती है, किसी व्यक्ति की नहीं। प्रशासन यदि जल्द कार्रवाई नहीं करता हैँ तो हम सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।” यह मामला ग्रामीण अंचलों में सरकारी भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण की गंभीरता को दर्शाता है। प्रशासनिक निष्क्रियता से ऐसे भू-माफिया का हौसले बुलंद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.