Website Media & News Channel

चार्मिंग प्रिन्स अँड प्रिन्सेस इंडिया चौथे पर्व का सफल आयोजन..

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई वाशी मे गुरमीत गारा ग्रूमिंग स्कूल आयोजित चार्मिंग प्रिन्स अंड प्रिन्सेस इंडिया प्रतियोगिता का चौथा पर्व बडे धूम धाम से संपन्न हुआ। अच्छा और युवक-युवतीयोंने इस सोंदर्य प्रतियोगिता में बढ चढकर हिस्सा लिया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण ये रहा की मिस्टर वर्ड 2016 के विजेता रोहित खंडेलवाल मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहें और प्रतियोगिता परिक्षण भी किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक ग्रूमिंग गुरु गुरमीत गारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा “सौंदर्य प्रतियोगिता हम कुछ सफलतापूर्वक आयोजित करते आ रहे है । हमारे आखोके सामने एक मकसद होता है की जो प्रतियोगी स्पर्धामध्ये भाग लेते है की उन्हों एक अच्छा स्टेज मिले ओर उन्हे ये छुपी कला को हम दुनिया के सामने लाये । दुनिया मे आये महामारी के बाद ये हमारा कार्यक्रम प्रथम था जो बहुत हि सफल हुआ इसके पीछे हमारे पुरी टीम की कडी मेहनती रंग लायी | इस प्रतियोगिता को शुभकामनायें देने के लिये प्रोॲक्टीव शिफ मॅनेजमेंट प्रा .लि. कंपनी के सर्वेसर्वा प्रसन्नजित कुमार और सोमय्या सिंग विशेष रूपसे उपस्थित थे।इस शो का निर्देशन ऋषिकेश मिराजकर इन्हों ने किया था । इस प्रतियोगिता को उच्च स्तर का बनने के लिये पाहूलदिप गारा क्रियेटिव्ह निर्देशक के रूप में जिम्मेदारी लिथी और उन्होंनो उसे सफल किया । एस के ग्रुप के सर्वेसर्वा डॉ संजीव कुमार, डॉ. विजय शुक्ला , निर्माता संदीप नगराले और अन्य मान्यगण मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के विजेता अश्वत गायकवाड, भावी घाडीगांवकर, क्रिष पनवेलकर, पलक सिंग, किशोर कुमार,   श्रुष्टी बन्नाटी बने । गुरमीत गारा ग्रूमिंग स्कूल की अध्यक्षा सिया गारा इन्होंने खुशी  जताये कहाँ जिस तरह से हमे हर साल इतना प्रतिसाद मिल रहा है। इस लिये अगले साल हम इस प्रतियोगिता को हम पुरे देश मे आयोजित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.