Website Media & News Channel

विन्ध्याचल मीरजापुर में चाइल्ड वेलफेयर लाइन की टीम ने भिक्षाटन कर रहे तीन बच्चों को कराया मुक्त ।

0

पवन उपाध्याय / भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड केयर अभियान जो 26 दिसम्बर से 10 जनवरी तक जारी है । इस अभियान के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को बालश्रम व भिक्षाटन इत्यादि से मुक्त कराकर चाइल्ड केयर संस्था के माध्यम से उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है । इसी के अंतर्गत मंगलवार की दोपहर पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिसबल के साथ चाइल्ड केयर लाइन की तीन ने विन्ध्याचल क्षेत्र का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान विन्ध्यवासिनी मन्दिर के समीप भिक्षाटन कर रहे तीन छोटे बच्चे पिंकी दस वर्ष , पंकज आठ वर्ष पुत्र गुलाब निवासी घमहापुर तथा छोटू पुत्र गुदई निवासी बंगाली चौराहा विन्ध्याचल को भिक्षाटन से मुक्त कराकर अपने साथ मीरजापुर चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया । अब बच्चों के माता पिता को बुलाकर उनसे स्वीकृति प्राप्त कर उन्हें बेलफेयर संस्थान भेज दिया जाएगा । जनपद से इस अभियान के तहत अभीतक कुल तेरह बच्चों को मुक्त कराया जा चुका है । उक्त जानकारी पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.