Website Media & News Channel

विंध्यमहिला महाविद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह संपन्न।

0

पवन उपाध्याय/ उत्तर प्रदेश, मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र के विंध्यमहिला महाविद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया।मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प के अंर्तगत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय कनकसराय को सर्वोच्च विद्यालय घोषित किया गया और प्रधानाध्यापक जन्मेजय नारायण शर्मा को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी के साथ विकास खण्ड के श्रेष्ठ प्रधानाध्यापक का पुरस्कार दिया गया। मिशन प्रेरणा के अंर्तगत विकास खण्ड मझवां के विभिन्न विद्यालयों से 10 प्रेरक बालक,बालिकाओ को भी सम्मानित किया गया।जिसमें निधि कम्पोजिट स्कूल बजहा, आस्था कम्पोजिट स्कूल तुलापुर,आशु रामचन्द्रपुर,किरण मौर्य कम्पोजिट स्कूल कनकसराय, आयुष बधवा,कार्तिकेय सिंह प्राथमिक विद्यालय बरैनी,अंश पांडे प्राथमिक विद्यालय जमुयारी, श्रेया व्यासपुर,कुशल कम्पोजिट स्कूल कछवा, विशाल कम्पोजिट स्कूल कनकसराय। मिशन प्रेरणा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों में डॉ0 राजीव कुमार जयसवाल कंपोजिट स्कूल कनकसराय, श्रीकांत पाठक यूपीएस बधवा, राकेश कुमार भट्ट मेरी उड़ान सहित विभिन्न राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कम्पोजिट स्कूल कनकसराय की कक्षा आठ की छात्रा खुशबू मौर्य को विकास खण्ड की श्रेष्ट छात्र/छात्रा के रुप में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिक्षक सी बी पटेल,विशिष्ट अतिथि सी डी पी ओ अनसुइया सिंह मावजूद रहे। कार्यक्रम में राजेश सिंह प्रबन्धक विंध्य महिला महाविद्यालय,शिक्षक संघ के नेता मनोज कुमार राय,विनोद शर्मा, इंद्रभूषण उपाध्याय,जय प्रकाश वर्मा,ए आर पी सुनील सिंह,विनोद सिंह, गणेश पटेल,राकेश भट्ट,सिद्धार्थ सिंह सहित विकास खण्ड के समस्त प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष उपास्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.