Website Media & News Channel

श्रीकांत पाठक राष्ट्रीय शिक्षा समागम में सम्मानित

0

NMT News, पवन उपाध्याय /  मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बधवां के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत पाठक को शिक्षा समागम में सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजधानी रायपुर मे  आयोजित दो दिवसीय जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम में सम्मानित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया।जिसमे नई शिक्षा नीति के सम्बंध मे विजन 2030 पर देश के शीर्ष शिक्षाविदों के पैनलिस्ट द्वारा विचार विनिमय किया गया।इसमे राष्ट्रीय स्तर से सत्ताइस राज्यों एवं छः केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने नवाचार एवं प्रदेश की शिक्षा प्रणाली का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया।श्रीकांत पाठक ने रायपुर से लौटकर संवाददाता को बताया कि मुझे भी ‘शिक्षक एक नेतृत्वकर्ता’ विषय पर पैनलिस्ट के साथ विचार साझा करने का अवसर प्रदान किया गया।कार्यक्रम के समापन पर शिक्षा मंत्री डा.प्रेम साय सिंह टेकाम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय कानक्लैव मे नोबेल पुरस्कार प्राप्त डा.अभिजीत बनर्जी, डा.धीर झिंगरन संस्थापक लंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन, यामिनी अय्यर, रुक्मिणी बनर्जी सीईओ प्रथम संस्था, आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव शिक्षा, मीताक्षरा कुमारी परियोजना निदेशक सहित एनसीईआरटी दिल्ली, विभिन्न राज्यों के एससीईआरटी के प्रतिनिधि, विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स,कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी शामिल हुए।श्रीकांत पाठक ने बताया की इतने बड़े शैक्षिक महाकुंभ मे शामिल होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना बड़े गौरव की बात है।ज्ञात हो कि श्रीकांत पाठक को इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर जनपद मीरजापुर का नाम शैक्षिक पटल पर अंकित कर चुके है।इस उपलब्धि पर जनपद मे शिक्षकों मे हर्ष है,साथ ही सभी शिक्षकों ने श्रीकांत को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.