Website Media & News Channel

बंदरों के आतंक से दहशत में बलिया का गांव, दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर किया घायल

0

NMT News / उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत कर्णछ्परा गांव के लोग इन दिनों आदमखोर बंदरों के आतंक से परेशान है। आए दिन बंदरों द्वारा हमला किए जाने के बावजूद ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनकी मदद के लिए न तो प्रशासन आगे आ रहा है न ही कोई और जिम्मेदार। अब तक आदमखोर बंदरों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काट चुका है। परेशान ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कर्णछपरा गांव निवासी शिक्षक एवं समाजसेवी राजेश सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि गांव के लोग खूंखार बंदरों से काफी परेशान है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रात में छत पर सोने से भी लोग परहेज कर रहे है। हमेशा यह दहशत बनी रहती है कि कही हमला न कर दे। 10-15 लोगों की भीड़ में भी बंदर हमला करने से नहीं डर रहे है। बंदर लोगों का मांस नोचकर खा जा रहे है। इसकी शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की गई, पर अब तक बंदर को पकड़वाने के लिए वन विभाग ने कोई पहल नहीं किया।

इन सभी लोगों को बनाया अपना शिकार

सोवर शर्मा (35), जीतन सिंह (56), छोटू सिंह (28), भुनेश्वर सिंह (75), श्याम सुंदर सिंह (70), रामेश्वर गोंड (48), परी (5 वर्ष), संजीत ततवा (10), अशोक सिंह (45) समेत दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.