Website Media & News Channel

नौ देवी नौ उद्घाटन में किया भूमि पूजन। उमड़े क्षेत्रीय

0

सौरभ मिश्रा / कानपुर : कानपुर के बर्रा वार्ड 77 पार्षद डा अखिलेश बाजपेई के द्वारा नवरात्रि के मौके पर नौ देवी नौ उद्घाटन का शुभारंभ बर्रा 2 के पीपल वाले पार्क के पास पूर्व सांसद आसकरन सिंह शंखवार के निवास के पास किया गया। इस मौके पर आयोजक पार्षद डा अखिलेश बाजपेई ने बताया की संपूर्ण वार्ड का विकास के लिए समर्पित भावना से निरंतर कार्य कर रहे हैं। कन्या पूजन एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र के वरिष्ठजनों के साथ किया गया। भूमि पूजन के उपरांत सभी देवी स्वरूप कन्याओं को वरिष्ठजनों के द्वारा उपहार दक्षिणा चुनरी सहित अन्य वस्तुएं भेट की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद अवस्थी राजीव अग्रवाल ए के पाण्डेय सुधीर मिश्रा गिरधारी लाल मिश्रा विनोद अवस्थी नारायण पांडे राजेंद्र यादव सतीश गुप्ता श्री ओम पाठक जीतू त्रिपाठी अजय त्रिपाठी सुनील त्रिवेदी रामू दीक्षित महावीर सेंगर दिलीप त्रिपाठी विपिन त्रिवेदी राजू अवस्थी बेदानंद त्रिपाठी अरुण सिंह आरके त्रिवेदी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.