संतो के सम्मान से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही होगा. कमल वालिया ।
परमेश्वर सिंह / सहारनपुर जनपद में लगातार संतो व महापुरुषों की तस्वीरों से छेड़छानी रूकने का नाम नही ले रही है। एक बार फिर जिले का माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्राम सबदलपुर उर्फ शिवदासपुर में सतगुरु रविदास जी महाराज के आश्रम की भूमिस्थल से झंडा व नल को उखाड़ कर तहस नहस कर पुजारी की झोपड़ी में आग लगा दी तथा विरोध करने पर आश्रम पुजारी के साथ जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश दौरे से वापस लौटे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री कमल सिंह वालिया ने आश्रम पहुंचकर पुजारी से बात चीत कर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए आश्रम प्रांगण में झंडा (निशान) खड़ा करते हुए सख्त चेतावनी दी कि अगर गुरु जी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी पूर्णता से समाज के बीच रहकर भाईचारा बढ़ाने की बात करती है लेकिन कुछ लोग जातिगत घृणा के कारण इस प्रकार के घिनोने कार्य कर अपनी औछी मानसिकता का परिचय दे रहे है। इस दौरान श्री वालिया के प्रतिनिधि बहुजन विचारक बुल्ला शाह भी मौजूद रहे।