Website Media & News Channel

पुष्पों से सुशोभित रथ पर निकाली गई रथयात्रा, रथयात्रा मेला में उमड़ी आस्थावान भक्तो की भीड़

0

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर, कछवा में शुक्रवार की शाम गाजे बाजे के साथ भगवान ठाकुर जी की भव्य रथयात्रा नगर में निकली गई । एक दिवसीय रथयात्रा मेला के दौरान पुष्पों से सुशोभित रथ पर बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के दिव्य स्वरूप भगवान जगन्नाथ जी विराजमान थे । फूलों से सुसज्जित रथ पर ठाकुर जी के दिव्य स्वरूप को देख भक्त निहाल हो रहें । रामजानकी मंदिर के प्रांगण से भगवान ठाकुर जी को मंगल कामना के साथ रथ पर सवार कर  विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया । आरती के बाद रथयात्रा परंपरागत रास्तों से शुरू किया गया राम जानकी मंदिर से चलकर मुख्य बाजार के मध्य हनुमान मंदिर, सांई मंदिर होते हुए थाना चौराहे से पुनः बजहा स्थित हनुमान मंदिर पहुचां। रथ से भगवान के सिंघासन को भक्त अपने कंधों पर उतार कर जयकारा लगाते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराते है। रथयात्रा के दौरान छतों पर खड़ी महिलाएं मंगलगान करते हुए पुष्प वर्षा कर रही थी, भगवान के रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही गाजे बाजे और डीजे झंकार के साथ भगवान का रथ चल रहा था। रथ पर  बैठे बृजेश गुप्ता और शंकर लाल गुप्ता ने ही भगवान का पुजन अर्चन किया। रथ खीचने वालों में मुख्य रुप से पूर्व चेयरमैन कछवा अजय कुमार उपाध्याय, मनोज सिंह, मनोज पाण्डेय, सचिन तिवारी, लक्ष्मीकांत गुप्ता, प्रदीप सिंह,पींटू गुप्ता, बिजय सोनी,शल्लू उमर वैश्य, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.